सोनभद्र -: 56 नए कोरोना संक्रमित मिले आज, संक्रमितों की संख्या हुई 2309+

- Sonbhadra - On Monday, 8 new cases were found in the district, 56 new Corona positive were found today. Number of infected 2309+
सोनभद्र – सोनप्रभात/ वेदव्यास सिंह मौर्य – आशीष गुप्ता
- -जिले में बीते दिन सोमवार को 8 नए केस मिले थे, आज मिले 56 नए कोरोना पॉजिटिव।
- -अब तक कुल कोरोना से संक्रमित हुए मरीजो की संख्या पहुंची 2309+
- – 1871 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ,जिले में एक्टिव केसों की संख्या 417+
- -जिले में 21 लोगो की कोरोना से हो चुकी है मौत।
सोनभद्र जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या पर कोई कंट्रोल होता नही दिख रहा है। 14 सितम्बर को जिले में 8 कोरोना केस मिले थे वही आज फिर से संक्रमितों की संख्या बढ़ते हुए 56 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि सीएमओ डॉ0एस0के0उपाध्याय ने जारी सूची से की।
बताते चले कि जिले में अब तक 2309+ मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमे 1871 मरीज रिकवर कर स्वस्थ हो चुके है। फिरहाल जिले में एक्टिव केसों की संख्या 417+ है। आज मिले 56 नए पॉजिटिव केस में रेनुकूट, शक्तिनगर, कोन ,ओबरा, रॉबर्ट्सगंज, अनपरा, रिहंदनगर, बभनी, नगवां, केकराही जगहों से संक्रमित मिले है। जिले में सक्रिय हॉटस्पॉट 202 है, 173 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए है।