मुख्य समाचार
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बालक सहित चार पशु की मौत।

सोनभद्र – सोनप्रभात/ वेदव्यास सिंह मौर्य
मांची थाना क्षेत्र के मड़पा के जंगल में आकाशीय बिजली से एक बालक सहित चार भैसों की मृत्यु हो गई है।सोमवार की शाम तेज गरज चमक के साथ बिजली गिरने से भैंस चरा रहे सूरज यादव का 14 वर्षीय पुत्र की इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं बाबू राम यादव की दो भैस.हीरा लाल की एक भैंस. बचाउ यादव की एक भैंस की आकाशीय बिजली से मौत हो गई है।पशु बिभाग के डाक्टरों की टीम पीएम हेतु पहुंच गई है। मृत बालक के शव का पोस्टमार्टम हेतु जिलाअस्पताल भेजा गया।