बभनी -: पुलिस, पीएसी व सीआरपीएफ के जवानों ने मंगलवार को यूपी- छत्तीसगढ़ सीमा से सटे जंगलों में किया सघन काम्बिंग अभियान।

- Babhani -: The police, PAC and CRPF team jointly undertook intensive combing in the jungles along the UP-Chhattisgarh border.
उमेश कुमार- सोनप्रभात, बभनी- सोनभद्र –
बभनी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीमावर्ती गांव में भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्राधिकारी नक्सल के नेतृत्व में सीमा से सटे जंगलों में नक्सली गतिविधियों की जानकारी ली तथा कुछ संदिग्धों लोगो से पूछताछ भी की।ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें गांव में किसी भी संदिग्ध लोगों के नजर आने पर तत्काल सूचना देने की बात कही।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नक्सल अधीक्षक नक्सल के नेतृत्व में पुलिस बल, सीआरपीएफ,पीएसी, जवानों ने छत्तीसगढ़ सीमा से सटे जिले के रम्पाकुरर, शिशटोला, आदि जगहों के गांवो, व जंगलो में संघन कांबिंग की गयी। उन्होंने नक्सली क्षेत्र के ग्रामीणों से उनकी हालचाल लिया।
इस दौरान उन्होंने कुछ संदिग्धों की तलाशी भी की तथा नक्सली गतिवधियों के बारे में जाना। ग्रामीणों को बताया कि अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो उसकी तत्काल सूचना प्रशासन को दे। कांबिंग में बभनी, बीजपुर, म्योरपुर,के थाना प्रभारी निरीक्षक, पीएसी व सीआरपीएफ सहित भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।