पंचायत चुनाव यूपी -: राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचन नामावली का वृहद पुनरीक्षण किये जाने हेतु जारी की समय सारिणी।

- Panchayat Election UP -: The State Election Commission issued a timetable for comprehensive revision of the electoral rolls of three-tier panchayats. The revision of the electoral roll will be completed on 29 December 2020.
सोनभद्र – सोनप्रभात / आशीष गुप्ता- दिनेश चौधरी
यूपी में आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा के आदेशानुसार व राज्य आयुक्त निर्वाचन मनोज कुमार के दिशा निर्देश में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचन नामावली का वृहद पुनरीक्षण किये जाने हेतु समय सारिणी जारी कर दिया है।
पुनरीक्षण का कार्य 15 सितम्बर से आरम्भ होकर विभिन्न चरणों से गुजरकर 29 दिसम्बर तक सामान्य जनों हेतु मतदाता सूची का प्रकाशन करना सुनिश्चित किया गया है।
- देखें जारी अधिसूचना व समय सारिणी-
2020 में दिसम्बर के अंत तक मतदाता सूची का पुनरीक्षण कर सामान्य जनों हेतु मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
बतादें कि 15 सितम्बर को जारी अधिसूचना और मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के समय सारिणी के अनुसार 2020 में पंचायत चुनाव नहीं होंगे के खबरों को भी मुहर लग गयी। कोरोना महामारी (Covid-19) के कारण आगामी पंचायत चुनाव 2021 में होंगे जबकि निर्वाचन नामावली का पुनरीक्षण 29 दिसम्बर 2020 तक पूर्ण होकर आम जनों हेतु उपलब्ध हो जाएगा।