अ.भा.वि.प. ने विद्यार्थियों को विद्यार्थी परिषद से जुड़ने हेतु ऑनलाइन वेबसाइट पर किया आमंत्रित।

- ABVP Invited students to join student council on online website.
सोनभद्र – सोनप्रभात / आशीष गुप्ता – दिनेश चौधरी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनभद्र जिले में सभी छात्र छात्राओं को विद्यार्थी परिषद ऑनलाइन के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ने के लिए वेबसाइट ( abvp.org/join ) पर आमंत्रित किया है।
जिला सहसंयोजक विनीत कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, और राष्ट्रहित की सैदव बात करती है। आगे जिला सहसंयोजक ने कहा कि सभी सोनभद्र के छात्र-छात्राओं से निवेदन है, कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वेबसाइट( abvp.org/join) पर जाकर विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन विद्यार्थी परिषद में जुड़े और राष्ट्र पुनर्निर्माण का एक हिस्सा बने।अभाविप से जुड़ने के महत्व के बारे में बताया कि विद्यार्थी परिषद ही एक ऐसा छात्र संगठन है, जो राष्ट्र की बात करती है , स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श पर सदैव चलती है।
जिला सहसंयोजक विनीत कुमार ने आगे बताया कि विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई सन1949 को हुई थी, जो कि आज विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है , जिसमें सदस्यता अभियान पूरे देश में ऑनलाइन किया जा रहा है।