सौर ऊर्जा चलित पानी टंकी गलत जगह चयन कर लगाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों का प्रदर्शन।

- Demonstrations by villagers accusing them of selecting the wrong location of the solar powered water tank.
विंढमगंज– सोनभद्र
पप्पू यादव⁄ जितेन्द्र चन्द्रवंशी
विंढमगंज, सोनभद्र। विकास खंड दुध्दी अंतर्गत ग्राम पंचायत केवाल के मरकाम टोला निवासी दर्जनों महिला व पुरुषों ने सोमारू गोंड व रामदुलारे गोंड के अगुवाई में आज ग्राम प्रधान के द्वारा सौर ऊर्जा से संचालित पानी टंकी का गलत जगह चयन करके लगवाने के विरोध में मरकाम तिराहे पर जोरदार प्रदर्शन कर किया। थाना क्षेत्र के अंतर्गत केवाल ग्राम पंचायत में गोंड़ बाहुल्य इलाका के मरकाम तिराहे पर दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष ने ग्राम प्रधान के द्वारा सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला पानी टंकी को गलत जगह लगवाए जाने के विरोध में जोरदार नारेबाजी की। मनमानी नहीं चलेगी जैसे नारों से अपनी आवाज बुलंद किया।
- क्या कहते हैं ग्रामीण ?
अगुवाई कर रहे हैं राम दुलारे गोंड नें बताया कि ग्राम प्रधान की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि हम आदिवासी व गरीब लोगों को सरकार के द्वारा दिया जाने वाला सुविधा से भी वंचित किया जा रहा है। अभी सरकार के द्वारा गांव में जिन जगहों पर पानी की काफी परेशानी होती है ऐसे जगहों पर चयनित करके सौर ऊर्जा का पानी टंकी लगवाया जाना सुनिश्चित किया गया था। परंतु ग्राम प्रधान के द्वारा ऐसे जगहों को छोड़कर गांव के मानिंद , सम्मानित व वार्ड सदस्य के दरवाजे पर सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला पानी टंकी को लगवाया जा रहा है। आगे रामदुलारे गोंड ने बताया कि मरकाम टोले पर मात्र एक सरकारी हैंडपंप है तथा इसी हैंड पंप से सटा हुआ रामदुलारे का जमीन भी है, सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला पानी टंकी लगाने के लिए वे अपना जमीन भी देने को तैयार हैं परंतु प्रधान की मनमानी ऐसी है कि दूसरे इलाके में जहां पहले से ही कई जगह सरकारी हैंडपंप लगे हुए हैं तथा इस इलाके के रहवासी खुद अपने-अपने घरों में हैंडपंप समरसेबल लगवा कर मस्त है, वहां सौर ऊर्जा चलित पानी की टंकी लगवाया गया है।
नरेश गौड़, महादेव गोंड, जीत सिंह गौड़ आदि ने कहा कि हम अशिक्षित व आदिवासी लोगों को सरकार के द्वारा तो तरह-तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है, परंतु गांव स्तर तक आने के बाद भी ग्राम प्रधान अपने मनमानी से सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधा से भी वंचित कर रहा है, जबकि हम लोगों ने पूर्व में भी कई बार इस टोले पर पानी की किल्लत गर्मी के दिनों में होती रहती है जिसकी शिकायत भी किया गया है। हम सभी लोग इसका जोरदार विरोध करेंगे अगर पानी टंकी मरकाम तिराहे पर नहीं लगा तो हम सभी लोग दुध्दी ब्लॉक का घेराव भी करेंगे।
- क्या कहते हैं ग्राम प्रधान ?
– ग्राम प्रधान बोधा राम ने सेल फोन पर बताया कि पूर्व से चयनित स्थल पर ही सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला पानी टंकी लगाया जा रहा है, गांव में जहां भी विकास काम होता है कुछ ना कुछ लोग जबरिया विरोध करते ही हैं, इनके विरोध से कुछ बिगड़ना नहीं है।
प्रदर्शनकारियों में मौके पर गणेश गोंड, हीरालाल गोंड, प्रेम चंद गोंड, मोहन गोंड, दीनदयाल गोंड, रीता देवी, शांति देवी, प्रभावती देवी, चंपा देवी, किस्मतिया देवी, चौधरी देवी, प्रमिला देवी, सोना देवी, ममता देवी, पार्वती देवी, भगवान गौड़, देवनारायण गोंड, राजेश चेरो इत्यादि लोग मौजूद थे।