gtag('config', 'UA-178504858-1'); पावर हाउस में घुसकर मारपीट के मामले में प्रशासन ने नही किया मुकदमा दर्ज, कर रही है टालमटोल। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

पावर हाउस में घुसकर मारपीट के मामले में प्रशासन ने नही किया मुकदमा दर्ज, कर रही है टालमटोल।

  • मामला बभनी स्थित पावर हाउस में जाकर कर्मचारियों पर जानलेवा हमले का।
  • मुकदमा दर्ज कर नही की जा रही आरोपियों की धरपकड़, बिजली विभाग के लोगो मे पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त कार्यवाइ की मांग।
  • विद्युत कटौती को लेकर कहासुनी होने से हुआ था बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमला, मामला स्थानीय थाना बभनी पहुँचा।
  • ग्रामीणों द्वारा मारपीट होने के भय से पुलिस प्रशासन से कर्मचारियों ने कार्यवाई को लेकर गुहार लगाया लेकिन पुलिस की कोई कार्यवाही नही।

बभनी – सोनभद्र 

उमेश कुमार- सोनप्रभात

बभनी विकासखण्ड स्थित बिद्युत पावर हाउस में सोमवार की रात में विद्युत काटने की बात को लेकर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों के ऊपर जानलेवा हमला कर विद्युत उप केन्द्र बभनी स्थित सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाकर पावर हाउस में तोड़फोड़ कर कर्मचारियों से बदसलूकी करते हुए मारपीट किए थे। जिसे लेकर विद्युत आपूर्ति ठीक नही होने पर सब स्टेशन पर ताला जड़ने व आगजनी करने की धमकी दी गई। और साजिश के तहत लोगो ने बिजली कर्मचारियों पर हमला किया जिसे लेकर बिजली विभाग बभनी के अवर अभियंता बिहारीलाल व महेश कुमार ने थाने में लिखित तहरीर देकर बिजली कर्मचारियों ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित लोगो की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए।और जल्द मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं लेकिन बभनी पुलिस प्रशासन के लोगो ने उल्टा बिजली बिभाग के अवर अभियंता के ऊपर ही भड़क गए और किसी के द्वारा हमला की बात को टालमटोल करते नजर आए।

जिसके कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे भाजपा मंडल बभनी के प्रभारी काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दीपक गोंड़ के हस्तक्षेप के बाद प्रशासन सकते में आ गई। जिसके बाद मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष सुधिर पाण्डेय ने मामले का संज्ञान लिया तब जाकर बभनी पुलिस ने बुधवार सुबह में कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।

यह घटना सोमवार की रात्रि का है , जब बड़होर गांव के कुछ नामचिन्ह लोगो द्वारा हमला किया गया था।वही विद्युत विभाग के पावर हाउस में इस तोड़फोड़-मारपीट की घटना से कर्मचारियों में दहशत व्याप्त है और विद्युत उपकेन्द्र पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा जानकारी मिला की हमलावर रात्रि में 15 से 20 की संख्या में आये थे।


विद्युत कटौती को लेकर उपकेन्द्र पर कार्यरत एसएसओ सुदीप कुमार गुप्ता व अरविन्द कुमार मौर्या द्वारा बताया गया कि 33केवी लाइन अभी पीपरी से बन्द है, जिसके वजह से संचालन नही हो पा रहा है। जैसे ही चालू हो जाएगा विद्युत सप्लाई चालू कर दिया जाएगा जिसे लेकर वहां पर उपस्थित दोनों कर्मचारी समझाने बुझाने लगे लेकिन अचानक ग्रामीणों में कुछ लोगो द्वारा मारपीट व तोड़फोड़ किया गया था। जिसे लेकर स्थानीय पुलिस बिभाग के द्वारा अभी तक कोई भी ठोस कार्यवाई नहीं किया गया जिसे लेकर विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।

 

तोड़फोड़ के दौरान ग्रामीणों द्वारा विद्युत सप्लाई फिटर,कुर्सी,घड़ा व कई अन्य सामानों को तोड़ने का आरोप अवर अभियंता सहित कर्मचारियों ने लगाया है और कार्यवाही न करने की दशा में विद्युत आपूर्ति को बाधित करके उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होने का मामला प्रकाश में आया है।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close