उ०प्र० वन्य जीव बोर्ड के सदस्य श्रवण सिंह ने सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान।

- Member of Uttar Pradesh Wildlife Board, Shravan Singh honored the cleaning staff.
सोनभद्र – सोनप्रभात
आशीष गुप्ता⁄ जितेन्द्र चन्द्रवंशी
चोपन ,सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत रक्तदान, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, गरीबो का सहयोग, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना लक्ष्य अन्त्योदय, पथ अन्त्योदय, प्रण अन्त्योदय को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्त्ता लगा हुआ है। जिसके सापेक्ष में आज चोपन मण्डल में उत्तर प्रदेश राज्य के वन्य जीव बोर्ड के सदस्य श्रवण कुमार सिंह गोड़ ने 5 सफाई कर्मचारियों के पैर धोकर उनको अंगवस्त्रम से सम्मानित किया और उनको मिष्ठान खिलाया ।
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि “सफाई कर्मचारियों को लोग समाज में हीन भावना से देखते हैं, जिसके कारण उनके स्वाभिमान और सम्मान को ठेस पहुंचती हैं ,ऐसी स्थिति में वे समाज से अपने आप को अलग समझते हैं ।इसलिए उनको समाज की मुख्यधारा से जुड़े रहना आज के परिवेश में आवश्यक है और प्रासंगिक भी है।”
भारतीय जनता पार्टी ऐसे सभी सफाई कर्मचारियों का सम्मान कर रही हैं, जिससे वे अपने आप को अलग न समझे और समाज की मुख्यधारा से जुड़े रहे।देश के यशस्वी व लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर जिन्होंने स्वच्छता अभियान को पूरे देश में चलाकर एक मिसाल पेश करने का काम किया है ,ऐसे स्वच्छता कर्मचारियों का सम्मान आज के परिवेश में आवश्यक है। आज आवश्यकता इस बात की है, कि हम सभी लोग ऐसे लोगों का सम्मान करें। जिससे सफाई कर्मचारी स्वच्छता अभियान को और अच्छे ढंग से और मनोयोग से करते हुए इस अभियान को गति देने में अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर सके ।
- इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति –
इस मौके पर चोपन भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनिल सिंह , पूर्व मण्डलअध्यक्ष राजेश अग्रहरी , मण्डल महामंत्री विकास चौबे, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप अग्रवाल,धर्मेश जैन, मण्डल उपाध्यक्ष संदीप पाण्डेय, बृजेश पाण्डेय ,मनिष तिवारी समेत सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
बताते चले कि लॉकडाउन प्रारम्भ से ही उत्तर प्रदेश राज्य के वन्य जीव बोर्ड के सदस्य श्रवण कुमार सिंह गोड़ ने जगह –जगह पर असहायों काे भोजन कराने का पुनीत कार्य, सफाई अभियान से जुडे अनेक कार्य जैसे समाजसेवी कार्यो में सहभागिता निभाते आए है और अब सफाई कर्मचारियों का पांव पखार, अंगवस्त्रम भेंट करने जैसा कार्य वास्तव में अद्वितीय है। सोनप्रभात इनके जज्बे और इनके कार्यो को सलाम करता है।