सफाई कर्मचारियों ने प्रधान पति द्वारा पीटने को लेकर तहसील प्रांगण में किया प्रदर्शन।

- Scavengers performed in Tehsil premises for beating by the Village head husband.
- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी व सहायक विकास अधिकारी दुद्धी को कार्रवाई हेतु सौंपा शिकायती प्रार्थना पत्र।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र विकास खंड के ग्राम पंचायत कादल के ग्राम प्रधानपति शिव प्रसाद कुशवाहा पुत्र रामधनी द्वारा शौचालय की कोडिंग कार्य में अवरोध उत्पन्न करने व मारपीट व गाली गलौज करने के संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी को साथ ही सहायक विकास अधिकारी दुद्धी को 2 दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों ने शिकायती प्रार्थना पत्र कार्रवाई हेतु सौंपा।
ग्राम पंचायत रजखड़ में कार्यरत सफाई कर्मचारी धर्मनाथ सिंह ने अधोहस्ताक्षरी पत्रांक संख्या 344 दिनांक 10-09- 2020 के क्रम में ग्राम पंचायत रजखड़ में कार्यरत सफाई कर्मचारी की ड्यूटी ग्राम कादल में शौचालय का एन ओ एल बी कोडिंग हेतु लगाई गई थी, जहां पर प्रधान पति मौके पर पहुंचकर सफाई कर्मचारी से मनमाना कार्य कराना चाहते थे। जिस पर आपत्ति करते हुए ऐसा करने से सफाई कर्मचारी धर्मनाथ सिंह ने मना किया, जिस पर प्रधानपति ने मारना पीटना शुरू कर दिया, साथ ही गाली गलौज की और जातिसूचक शब्दों से संबोधित किया।

इससे व्यथित सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विनोद पासवान, जिला कोषाध्यक्ष उमेश शर्मा, महामंत्री सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम , राजेश कन्नौजिया , जयप्रकाश , विनोद कुमार सिंह , अजय ओझा, प्रदीप कुमार, वसीम खान , सुहेल आदि दर्जनों संगठन के पदाधिकारी और सफाई कर्मचारी तहसील प्रांगण में उपस्थित होकर प्रधान पति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कठोर कार्रवाई किए जाने के लिए मांग की है।

दुर्भाग्य की बात है, कि ग्राम प्रधान के चुनाव में महिला सीट पर विजय हासिल करने वाली प्रधान से किसी भी निर्माण कार्य पर कोई मानिटरिंग नहीं किया जाता, प्रधान पति कानून को ताक पर रखकर हस्तक्षेप करते हैं जो कानूनन अवैधानिक है, और लोकतंत्र के निर्माण में विघटनकारी ये तत्व प्रशासन की मंशा पर पानी फेरने से बाज नहीं आते। जिस पर जांच उपरांत त्वरित कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है।