gtag('config', 'UA-178504858-1'); बभनी -: जंगली हाथियों का झुण्ड फिर पहुंचा रम्पाकुरर, फसलो को पहुचा काफी नुकसान,लोगों में दहशत। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

बभनी -: जंगली हाथियों का झुण्ड फिर पहुंचा रम्पाकुरर, फसलो को पहुचा काफी नुकसान,लोगों में दहशत।

Story Highlights

  • Babhani:: The herd of wild elephants once again reached Rampakurar, the crops were severely damaged, panic among people.

बभनी – सोनभद्र 

उमेश कुमार -सोनप्रभात

  • पीड़ित किसानों के खेतों का जायजा लेने पहुंचे भाजयुमो अध्यक्ष।

बभनी। सोनभद्र जिले के अंतिम छोर में बसे रम्पाकुरर गांव जो छत्तीसगढ़ राज्य से सटा हुआ है, सेंचुरी एरिया से हाथियों का झुंड कई बार से पहुंच कर किसानों की खेती किसानी सहित घरो को नुकसान पहुंचा चुके हैं। सोनभद्र जिले के रम्पाकुरर गांव में हाथियों ने किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाते हुए फसलो को उथल-पुथल कर दिया है जिससे किसानों के धान की खेती में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।

आपको बता दें कि यह नुकसान पहुंचाने का मामला विगत कुछ दिनों पहले भी आया था जब हाथियों का झुंड पहुंचा जिसे वन विभाग के 19 आला अधिकारियों के सहयोग से उन्हें छत्तीसगढ़ की ओर खदेड़ दिया गया था। छ0 ग0सीमा से सटे रम्पाकुरर में गुरुवार की रात लगभग नौ बजे एक दर्जन हाथियों के झुण्ड के पहुंचने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने जानकारी बभनी वन क्षेत्राधिकारी को दी। वन क्षेत्राधिकारी की टीम गांव में पहुंच कर हाथियों को जंगलों में खदेडने में जुट गई है।

वही हाथियों के एक बड़े झुण्ड को गांव में घुसने की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों मे हड़कंप की स्थिति बन गया है। जिन गांवो मे दो वर्षों से हाथियों का झुण्ड सीमावर्ती गांव में उत्पात मचाने के बाद वापस हो जा रहे हैं। लेकिन विभाग की तरफ से कोई ठोस कदम आज तक नहीं उठाया गया।

वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा ने बताया कि रम्पाकुरर गांव में हाथियों के होने की सूचना मिली है। मैं स्वयं टीम के साथ निगरानी में लगा हूं। झुण्ड से ग्रामीणों के फसलों को नुकसान पहुंचाने की सूचना भी मिली है जिसकी जांच व बचाव का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close