मुख्य समाचार
प्रकृति प्रकोप -: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गाय की मौत।

- Nature outbreak -: Death of cow due to lightning.
लिलासी- सोनभद्र
आशीष गुप्ता/दिनेश चौधरी- सोनप्रभात
म्योरपुर विकासखण्ड अन्तर्गत आरंगपानी गांव के झरईलटोला में आज दोपहर लगभग 2 से 2:30 बजे के बीच अचानक बादल की गरजना आरम्भ हुआ, जिसमें आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक गाय की मौत हो गयी।
गाय के पालक त्रिलोकी पुत्र स्व0 गुलाबचंद ने बताया कि एक वर्ष पहले उन्होंने गाय लगभग 50 हजार की रकम से खरीदी थी, तथा गाय दोनो वक्त मिलाकर लगभग 25 लीटर तक दूध देती थी, परन्तु आज आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गाय की मौत हो गई। इस घटने की वजह से त्रिलोकी को काफी नुकसान हुआ है, जिससे उन्होंने मुवावजे की मांग की है। ग्राम प्रधान को सूचना देकर पशु चिकित्सक को भी त्रिलोकी ने सूचना दे दी है।