
सौभाग्य योजना के ठेकेदार के एक सुपरवाइजर के द्वारा पैसा लेकर ट्रांसफार्मर का हेरा फेरी करने का आरोप।
- Allegation of the contractor of the Saubhagya scheme by taking money from a supervisor by manipulating the transformer.
दुद्धी- सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र|विंढमगंज थाना क्षेत्र के केवाल गांव के ग्रामीणों ने सौभाग्य योजना के एक सुपरवाइजर के खिलाफ पैसा लेकर ट्रांसफॉर्मर का हेरा फेरी करने का आरोप लगाया है ,बताया कि पॉवर कारपोरेशन के सहायक अभियंता को शिकायत पत्र देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई ।
ग्रामीणों ने तहसील दिवस के माध्यम से जिलाधिकारी को संबोधित शिकायती पत्र देकर मामले की जांच की मांग उठाई है, साथ ही दोषियों के खिलाफ करवाई की मांग की है| ग्रामीण लालमन प्रसाद ,सुकर यादव , सीताराम , लालती देवी ,प्रदीप कुमार ,सुरेंद्र कुमार ,देवचन्द्र आदि ने पत्र के माध्यम से अधिकारियों अवगत कराया कि केवाल गांव के पनिका बस्ती व यादव बस्ती टोले के लोगों से मिलकर ट्रांसफॉर्मर लगाए जाने को लेकर 10 हजार रुपये की मांग की और पैसा नहीं देने पर इस टोले में लगाए जाने वाले ट्रांसफॉर्मर को दूसरे बस्ती के प्रभावशाली लोंगो से लेन देन करके दयाशंकर यादव पुत्र महेशी यादव के घर के समीप ट्रांसफार्मर लगा दिया गया ।
जबकि वहाँ पहले से ही 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर से निकली लाइन की सप्लाई है, सौभाग्य योजना से बुद्धन भारती के घर के पास ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है उससे भी मजरों में सप्लाई है| वर्तमान समय मे प्रार्थीगणों के मोहल्ले कोई लाइन नही है ,जबकि मोहल्ले में कई कनेक्शनधारी है और अन्य लोगों का भी आधार कार्ड का छायाकॉपी व फ़ोटो जमा कर लिया गया है| ग्रामीणों ने मामले की जांच कर सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है , साथ ही मोहल्ले में अविलम्ब ट्रांसफॉर्मर लगाए जाने की मांग की है|