gtag('config', 'UA-178504858-1'); सोनभद्र-: पल्स ऑक्सीमीटर व थर्मल स्कैनर खरीद घोटाले में संलिप्त डीपीआरओ निलम्बित। - सोन प्रभात लाइव
आम मुद्देमुख्य समाचारराजनैतिक खबरें

सोनभद्र-: पल्स ऑक्सीमीटर व थर्मल स्कैनर खरीद घोटाले में संलिप्त डीपीआरओ निलम्बित।

Story Highlights

  • Sonbhadra-: DPRO involved in purchase of Pulse Oximeter and Thermal Scanner scam suspended.

सोनभद्र – सोनप्रभात/ आशीष कुमार गुप्ता

जनपद सोनभद्र के ग्राम पंचायतों में पल्स ऑक्सीमीटर व थर्मल स्कैनर खरीद घोटाले के मामले में पंचायती राज निदेशक ने पूर्व प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) सोनभद्र धनंजय जायसवाल को निलंबित कर दिया है।

  • सोनप्रभात ने 12 सितम्बर को ही इस घोटाले से सम्बंधित लेख प्रकाशित किया था इसे भी पढ़े-

थर्मामीटर एवं पल्स आक्सीमीटर खरीद मे बड़े पैमाने पर घोटाला।

निदेशक पंचायती राज किंजल सिंह ने जारी आदेश में बताया कि तत्कालीन सहायक विकास अधिकारी/प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने प्रभारी डीपीआरओ के पद पर रहते हुए राजपत्रित अधिकारी न होते हुए भी नियम विरुद्ध ग्राम पंचायतों के कार्यों की वित्तीय एवं प्रशानिक स्वीकृतिया निर्गत की तथा श्री जायसवाल द्वारा ग्राम पंचायतों पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत के माध्यम से दबाव बनाकर 312 ग्राम पंचायतों में पल्स ऑक्सीमीटर एवं थर्मल स्कैनर क्रय कराकर भुगतान कराया गया है।

घोटाले में संलिप्त डीपीआरओ के विरुद्ध जांच और निलम्बन का आदेश

इसमें 294 ग्राम पंचायतों को छह हजार रुपये की दर से व सात ग्राम पंचायतों को छह हजार रुपये की अधिक की दर से भुगतान कराया है। इस प्रकार श्री जायसवाल ने प्रदेश सरकारी कार्य आचरण नियमावली के विपरीत अनैतिक कृत्य किया गया है। लिहाजा, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। साथ ही उन्हें मिर्जापुर में कार्यालय मण्डलीय उपनिदेशक से संबंद्ध किया जाता है।

जारी आदेश का दुसरा पृष्ठ

निदेशक पंचायती राज के निर्देश के अनुसार धनंजय जायसवाल के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही में विधिवत आरोप पत्र देकर जांच कार्यवाही पूर्ण करने, जांच आख्या दो माह में उपलब्ध कराने के लिए मण्डलीय उपनिदेशक, पंचायती राज, प्रयागराज मण्डल को जांच अधिकारी नामित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close