लौवा नदी पर भू माफियाओं का कब्जा, नायब तहसीलदार के निर्देश पर लेखपाल ने नदी में हो रहे निर्माण कार्य को रोका।

- The possession of land mafia on the Louva river, Lekhpal on the instructions of Naib Tehsildar stopped the construction work going on in the river.
दुद्धी- सोनभद्र/ जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड के ग्राम पंचायत बीडर में लौवा नदी से सटे भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे व्यथित पर्यावरण प्रेमियों ने नायब तहसीलदार दुद्धी सूर्यबली मौर्य को दूरभाष द्वारा इस आशय की सूचना दी , जिसको संज्ञान में लेकर नायब तहसीलदार दुद्धी ने क्षेत्रीय लेखपाल को इस संदर्भ में दिशा निर्देश दिया और तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य बंद करने का आदेश दिया।
दुद्धी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में नदी पहाड़ की संपत्ति पर अवांछित तत्वों व भू माफियाओं का सुनियोजित प्रकार से कब्जा किया जा रहा है , जिसमें ग्राम प्रधान, ,बीडीसी , सेक्रेटरी आदि स्थानीय जिम्मेवार लोग इस तरीके के अवैध निर्माण कार्य को प्रशासन को संज्ञान समय से नहीं कराते। जिसके कारण प्राकृतिक जीव-जंतुओं के और अन्नदाता के बंजर जमीन को सिंचाई के लिए एकमात्र विकल्प नदी होती है। जिस पर भू-माफियाओं ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है।
ग्राम प्रधान नारद प्रसाद की माने तो निर्माण कार्य गलत हो रहा है , जिस पर कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है। जिससे ऐसे लोगों के मन में जो जबरन जमीन हथियाना चाहते हैं, उनमें भय का माहौल पैदा हो और नदी पहाड़ आदि सुरक्षित रह सके । उप जिलाधिकारी दुद्धी , नायब तहसीलदार , तहसीलदार महोदय लौवा नदी के उद्गम स्थल से संगम तट कनहर नदी तक की जांच टीम गठित कर नदियों से होने वाले अवैध कब्जे को कड़ाई के साथ तत्काल प्रभाव से रोका जाए और ऐसे भू माफियाओं पर भू माफिया के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाए ।