बभनी- अम्बिकापुर मुख्य मार्ग पर ब्लॉक के पास हुआ हादसा, एम्बुलेंस की आस में तड़पता रहा घायल युवक, आक्रोश।

उमेश कुमार , सोनप्रभात-
बभनी- सोनभद्र –
- घायल मरीज के इलाज के लिए स्थानीय लोगों की सूचना के बाद भी आधे घंटे तक नही आयीं एम्बुलेंस, एंबुलेंस की लापरवाही पर मौजूद ग्रामीणों ने जताया आक्रोश।
- बभनी में दो बाईकों की यह दूसरी घटना जिसमें चार घायल, तीन रेफर।
बभनी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य मार्ग पर खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के सामने बभनी थाना क्षेत्र की दूसरी घटना आयी है, जहां दो बाईक सवारों को ट्रक से पास लेते समय आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गया। जिससे चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना पर अपने मय हमराहियों के साथ पहुंचे बभनी थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिंहा ने ग्रामीणों की सहायता से उन लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में उपचार हेतु भर्ती कराया। जिसमें तीन लोगो को गंभीर चोट आने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया और वही घायल एक लोग का उपचार बभनी में ही चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह पुत्र मुन्नालाल उम्र 25 वर्ष व दयाशंकर पुत्र संधारी उम्र 28 वर्ष निवासी बभनी का पैर फ्रैक्चर हो गया, राजेंद्र पुत्र रामप्रीत उम्र 26 वर्ष निवासी बभनी को हाथ में गम्भीर चोट आने के कारण तीन लोगों को जिला अस्पताल सोनभद्र के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं शंकर उम्र 19 वर्ष निवासी अरझट को कुछ चोटें आई हैं, जिसका उपचार बभनी में ही चल रहा है।
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी की चिकित्सक डा. दिशा गुप्ता ने बताया कि सभी घायल नशे की हालत में थे।
वही घटना होने के बाद स्थानीय लोग एम्बुलेंस को सूचना दिया लेकिन घटना स्थल पर आधे घंटे के बाद भी एंबुलेस नहीं पहुंची जिससे स्थानीय लोगों मे एम्बुलेंस के लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिला।इस प्रकार की सड़क दुर्घटना को लेकर मौके पर मौजूद लोग सहमे हुए नजर आए।