gtag('config', 'UA-178504858-1'); निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बियर, देशी व विदेशी मदिरा बेचे जा रहे, बिहार भी हो रही सप्लाई। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बियर, देशी व विदेशी मदिरा बेचे जा रहे, बिहार भी हो रही सप्लाई।

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र के रावर्टसगंज तहसील क्षेत्र में देशी विदेशी मदिरा,बियर को प्रिंट रेट से 5 रुपये से 20 रुपए अधिक लिए जाने से लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।इसी ओवर रेटिंग के चलते 15 जुलाई को ओरमौरा में मारपीट कर दो बाईकों को पत्थर से कूच दिया गया था ,लेकिन आबकारी विभाग मूकदर्शक बना हुआ है।

सबसे मजेदार बात यह है, कि नई बाजार,चतरा,रामगढ़,पकरहट, वैनी, खलियारी की दुकानों से प्रतिदिन लाखों की बियर,देशी विदेशी मदिरा बिहार जा रही है विभाग को मालूम है फिर भी सभी मूकदर्शक बने हुए हैं, जबकि 14 जुलाई 2019 आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह नें समीक्षा बैठक में सभी जिला आबकारी अधिकारियों को ओवर रेटिंग करनें वाले ठिकेदारों को चिंहित कर उनके लाइसेंस निरस्त करने का आदेश दिया था।

प्रमुख सचिव आबकारी संजय आर.भुसरेड्डी ने सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों को आदेशित किया था, कि किसी भी हाल में ओवर रेटिंग न हो और किसी भी किमत पर एक प्रदेश से दुसरे प्रदेश में तस्करी नहीं होनी चाहिए।लेकिन सोनभद्र का आबकारी विभाग आबकारी मंत्री एवं प्रमुख सचिव आबकारी के आदेश को ठेंगा दिखाता नजर आ रहा है।

अभी 3/9/2020 को युवक मंगल दल के विधानसभा रावर्टसगंज के अध्यक्ष सत्यनारायण मौर्य ने जिला आबकारी अधिकारी को लिखे पत्र में ओवर रेटिंग व बिहार भेजे जाने की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई या यूं कहा जाय कि आबकारी विभाग के द्वारा कार्रवाई तो दूर जांच करना भी उचित नहीं समझा।अगर इसी तरह चलता रहा तो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close