आकाशीय बिजली का बरपा कहर, एक की मौत दो घायल।

- आए दिन जिले में आकाशीय बिजली से मरने वालों की संख्या बढी।
- जिले के कई जगहों से पशु भी आये हैं चपेट में।
उमेश कुमार , सोनप्रभात–
बभनी- सोनभद्र–
बभनी। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा के पिपराखाड़ में शुक्रवार को शाम के पांच बजे आंधी तूफान के दौरान आकाशीय बिजली का कहर बरपा जिसमें एक बालिका की जान चली गई वही बिजली कि चपेट में आने से दो बालिका झुलस गयीं है। जिन का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में चल रहा है, जो खतरे से बाहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपराखाड निवासी तीनों लड़कियां जंगल में लकड़ी लेने गयी थी, जहां लकड़ी लेकर घर वापस आते समय बारिश होने के चलते रास्ते में ही पेड़ के नीचे रुक गई। जिस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से यह घटना घटित हुई, जिसमें सोनी 14 वर्ष पुत्री नान्हू, सुशीला 8 वर्ष पुत्री अशोक कुमार, सुनिता 10 वर्ष पुत्री धर्मजीत तीनो लड़किया आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस व घर वालो को सुचना दिया और मौके पर घटना स्थल से 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनी लाया गया।
जहां उपस्थित चिकित्सक ने सोनी को मृत घोषित कर दिया, वहीं दो लडकियों का उपचार चल रहा है जो खतरे से बाहर है।सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक राजेन्द्र यादव ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।