बभनी-: सरकारी सम्पत्ति में बने सामुदायिक शौचालय के सामने गुमटी रखने से सालो से बंद पड़ा है रास्ता, शौचालय बन रहा खंडहर।

- Bhabhani-: The road has been closed for years due to placing a kiosk in front of the community toilets built under the government property, the toilets are being built.
उमेश कुमार , सोनप्रभात–
बभनी- सोनभद्र–
- मामला बभनी थाना क्षेत्र के महुवरिया बाजार स्थित सामुदायिक शौचालय के रास्ते पर कब्जे का,ग्रामीणों ने कराया शिकायत दर्ज।
बभनी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत चपकी- महुवरिया मोड़ के पास सालों पहले ही सामुदायिक शौचालय का निर्माण हुआ था।
जहां पर सार्वजनिक स्थल होने के चलते आसपास के लोग पहुंचते थे और महुवरिया मोड़ के समीप बनाए गए सामुदायिक शौचालय को प्रयोग में लाते थे। जिसका उचित और पर्याप्त मात्रा में सुचारु रूप से व्यवस्था बना हुआ था लेकिन कुछ दिनों पहले से ही शौचालय के लिए छोड़े गए रास्ते पर एक व्यक्ति के द्वारा जबरदस्ती गुमती रखकर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पत्र लिखकर बभनी थाना में किया और कार्रवाई की मांग की गयी है।

जिसमे मुख्य रूप से स्थानीय महुवरिया मोड़ के निवासी मुकेश कुमार, राजकुमार, मुकेश कुमार, अनिल कुमार, अनुज कुमार, महताब, श्याम बिहारी, आकाश जायसवाल सहित कई लोगो ने विरोध जताया और गुमती को हटाकर शीघ्र ही रास्ते को कब्जा मुक्त कर सामुदायिक शौचालय को चालू करने की मांग थाना बभनी में शिकायत दर्ज करके किया है।