दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कई गांवों में लगी जनचौपाल, निकाला फुटमार्च। ।

दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात
दुद्धी थाना क्षेत्र में ग्राम गोहड़ा, भिसूर, कोरची गांव में सीआरपीएफ और पीएसी तथा दुद्धी सर्किल के सभी थानों के क्षेत्राधिकारी के साथ फुटमार्च की गई।
इस फुटमार्च में प्रभारी निरीक्षक दुद्धी पंकज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक विंढमगंज, बीजपुर, म्योरपुर, मय फोर्स के साथ उपस्थित थे। में नक्सल प्रभारी मीडिया सेल के प्रभारी भी मौजूद थे।
गांव जन चौपाल लगाकर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा गांव लोगों की समस्याओं को सुना गया और उसको निस्तारण करने का प्रयास किया गया। इन सभी कार्यक्रमों के बाद दुद्धी अमवार में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दुद्धी सर्किल के पांचों थानों के विवेचकों के कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी थानों के प्रभारी और उपनिरीक्षक भी मौजूद लोग भी उपस्थित थे।