मुख्य समाचार
दुःखद – कुएं में 17 वर्षीय युवती का उतराया शव मिलने से सनसनी

सोनप्रभात – सोनभद्र
सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र के अकड़ी रमपथरा गाँव में शुक्रवार को एक युवती का कुएं में उतराया शव मिलने से सनसनी फैल गयी।
अकड़ी रम्पथरा गाँव निवासिनी सीमा उम्र लगभग 17 वर्ष कल सुबह शौच को गयी थी परंतु वह वापस नहीं लौटी। आज घर से कुछ दूरी पर धान के खेत के पास के कुएं में शव देख राहगीर शोर करने लगे।स्थानीय लोगों ने करमा पुलिस को सूचना दिया।
पुलिस बल के साथ तत्काल कर्मा थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर मृतक का शव ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकलवाए।ग्रामीणों ने शव की पहचान सीमा पुत्री ओम प्रकाश के रूप में की।कर्मा पुलिस ने शव का पंचनामा कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।