पुलिस की बड़ी सफलता – 30 लाख के 300 ग्राम हेरोइन के साथ तीन लोग हुए गिरफ्तार।

- Big success of police - Three people arrested with 300 grams of heroin worth 30 lakhs.
- रॉबर्ट्सगंज से मिर्जापुर सप्लाई के लिए जा रहे लोगों को हिंदूआरी मोड़ पर पकड़ा।
सोनभद्र – सोनप्रभात
-सोनभद्र जनपद मुख्यालय के पुलिस रॉबर्ट्सगंज थाना और अपराध शाखा ने तीन हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर तीस लाख रूपए कीमत की हेरोइन बरामद की है। इसकी मात्रा 300 ग्राम के करीब बताई जा रही है।
सोनभद्र पुलिस की रॉबर्ट्सगंज थाना, सर्विलांस सेल तथा स्वाट टीम को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि तीन लोग स्वीफ्ट डिजायर कार से हिरोइन लेकर मिर्जापुर तस्करी के लिए जा रहे हैं। पुलिस ने हिंदुआरी तिराहे के समीप अपना जाल फैलाकर कार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई। जिसकी कीमत तीस लाख रूपये है। इसके अलावा पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार जब्त की है।
इसे लेकर पुलिस ने नारकोटिक्सअधिनियम के तहत केस दर्ज किया है , पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने इसे बड़ी सफलता बताया है और सम्मिलित टीम को पुरस्कृत करने का एलान किया साथ ही ड्रग्स के रैकेट की जमीनी पड़ताल पकड़े गए लोगों से करने की बात की है , साथ ही गैंगेस्टर की कार्यवाही उपरांत ड्रक्स के कारोबार से अर्जित किए गए चल- अचल संपत्तियों को भी जब्त करने की बात की है ।
- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र – आशीष श्रीवास्तव द्वारा दी गई वीडियो बाइट।