gtag('config', 'UA-178504858-1'); कनहर सिचाई परियोजना के डूब गांव कोरची के हार्टसेड मे कांबिंग व जनचौपाल। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

कनहर सिचाई परियोजना के डूब गांव कोरची के हार्टसेड मे कांबिंग व जनचौपाल।

Story Highlights

  • Kambing and Janchaupal in the heartseed of Korchi, the submerged village of Kanhar irrigation project.
  • पुलिस अधीक्षक सोनभद्र का तूफानी दौरा में ग्रामीणों से जनसंवाद स्थापित कर पुलिस को सहयोगी समझने की अपील।

जितेंद्र चन्द्रवंशी – दुद्धी/ सोनभद्र- सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र के अमवार चौकी क्षेत्र में आज दोपहर कनहर सिचाई परियोजना के डुब गांव कोरची के हार्टसेड के नीचे पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने सैकड़ों ग्रामीण जनता के बीच जनचौपाल लगाया।

एसपी ने ग्रामीणों के बीच जनचौपाल लगाने के उद्देश्य के बारे मे ग्रामीणों को बताते हुए कहा कि आमजनता अपने समस्या को पुलिस से बताने मे डरे नही , समाज मे गरीब कमजोर लोगों को न सताये, पुलिस जनता के रक्षक है, कुछ लोग ग्रामीणों मे पुलिस के प्रति डर फैलाते है लेकिन ऐसा नही हो।पुलिसवाले के सींग नही होते, डरे नही, ये बाते पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने जनता से कहा।

कुछ दिनों पहले अमवार चौकी क्षेत्र के कोरची और अमवार मे हुये गौवध को लेकर ग्रामीणों से कहा की भविष्य मे कभी कोई भी ऐसा अपराधिक कार्य न करे जिससे यह क्षेत्र बदनाम हो और यह बदनामी आप लोगो की पहचान बने।

ग्रामप्रधान गम्भीरा प्रसाद व फनेश्वर जयसवाल ने डुब क्षेत्र के लोगों के समस्या से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराये।जनचौपाल से पहले पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव और सीओ दुध्दी के साथ सीआरपीएफ, पुलिस, पीएसी ,दुद्धी सर्किल के थाना प्रभारीयों के साथ भीसुर से कोरची तक फुटमार्च किये। इसके पश्चात कोरची मे जनचौपाल लगाये। इस मौके पर कोरची ग्राम प्रधान, सुन्दरी, भीसुर, गोहड़ा, लाम्बी गांवो के ग्रामप्रधान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close