मुख्य समाचार
अज्ञात वाहन से कुचलकर युवक की मौत।

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
रावर्टसगंज थाना क्षेत्र के सुकृत चौकी क्षेत्र के अमौलिया गांव के समीप रावर्टसगंज वाराणसी मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन से कुचलकर एक नवयुवक की मृत्यु हो गई है।
सुबह 7.00 बजे के आस – पास आशीष कुमार दुबे 30 वर्ष पुत्र राम अवतार दूवे निवासी- दुबौलिया बरहनी चन्दौली, वाराणसी जाने वाले मार्ग में बाइक से जा रहा था कि अमौलिया गांव के समीप सामने से आ रही ट्रक से बचने के चक्कर में गिर पड़ा और पीछे से आ रही ट्रक के चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई।ड्राइविंग लाइसेंस से पहचान की गई।
सुकृत चौकी पुलिस ने पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।