gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारआम मुद्दे

दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन।

Story Highlights

  • "जन जन की है पुकार, दुद्धी को जिला बनाओं सरकार।"

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी । सोनभद्र मुंसिफ कोर्ट मुख्य गेट पर दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर जिला बनाए जाने को लेकर जोरदार प्रदर्शन मोर्चा के लोगों द्वारा किया गया।तत्पश्चात दर्जनों अधिवक्ताओं के द्वारा नाराबाजी जुलूस की शक्ल में करते हुए तहसील प्रांगण में पहुंचा।

मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि, प्रवक्ता रामपाल जौहरी महासचिव प्रभु सिंह एडवोकेट, दुद्धी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय, प्रेमचंद यादव एडवोकेट , राकेश श्रीवास्तव, व कैलाश गुप्ता एडवोकेट के निर्देशन में दुद्धी को जिला बनाओ को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन उपस्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी रामाशीष यादव को सौंपा गया।

जिस पर सी ओ ने कहा कि जिला बनाओ की मांग माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित किया जाएगा और मोर्चा की मांग और जनभावनाओं से सरकार को अवगत कराने का कार्य किया जाएगा। आजादी के 74 वर्षों के बाद भी स्टेट का दर्जा प्राप्त दुद्धी जिला के लिए विगत कई वर्षों से मोर्चा के नेतृत्व में सड़कों पर आमजनों के साथ संघर्ष कर रहा है ,कई सरकारों के शासन में सरकार तक बात रखी गई और आश्वासन भी मिला परंतु दुद्धी जिला के मुद्दे पर मोर्चा के हाथ संघर्ष ही अब तक नसीब हो सका है ।परंतु अपनी मांगों पर मजबूती से खड़े मोर्चा के लोग दुद्धी जिला के मुद्दे पर हर कीमत चुकाने को तैयार हैं ,और संघर्ष आर -पार की रणनीति की भी तैयार हो रही है ,जिससे जिला बनने की संभावना ओबरा तहसील बन जाने के बाद प्रबल हुई है , सत्ता के गलियारों में बैठे लोगों ने भी दुद्धी जिले की मांग पार्टी और संगठन हित में करना शुरू कर दिया है। इसका उदाहरण अभी विगत दिनों बेसिक शिक्षा व जिला प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी को भी मोर्चा के लोगों ने जिला के मुद्दे पर ज्ञापन दुद्धी में सौंपा ।

साथ ही क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो ने मंच उद्- बोधन में भी दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग को मजबूती के साथ मंत्री के समक्ष हजारों लोगों के बीच में रखा था। जिसका वर्तमान परिदृश्य के मद्देनजर सूत्रों की माने तो दुद्धी जिला पार्टी और संगठन सरकार के लिए भी गले की फांस बन गई है ,चुनाव से पूर्व अगर जनहित के इस मुद्दे को सरकार अंगीकार नहीं करती है ।तो संभावित विभिन्न प्रकार के आंदोलन प्रदर्शन सरकार की छवि खराब कर सकती है । आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोगों के सर्वांगीण विकास के दुद्धी को जिला बनाया जाना अति आवश्यक सरकार के हित में है।

प्रदर्शन में आज मौके पर साथ में उदय लाल मौर्य हरनाम सिंह, विष्णु कांत तिवारी, अजय रत्नेंद्र जायसवाल, अरुणोदय जौहरी, सत्यनारायण गुप्ता , शंभू रवानी एडवोकेट, गुलशन कुमार एडवोकेट, जीवन राम चंद्रवंशी, रामनरेश एडवोकेट, प्रेमचंद गुप्ता ,आशीष कुमार गुप्ता एडवोकेट, सुभाष कुमार मौर्य एडवोकेट महेंद्र कुमार जयसवाल, रविंद्र यादव एडवोकेट ,दिनेश कुमार गुप्ता, बिहारी लाल , सुरेंद्र दत्त उपाध्याय आदि दर्जनों अधिवक्ता गण एवं मोर्चा के लोग ने नारा “चुनावी वादा पूरा करो, दुद्धी को जिला बनाओ”। “कनहर बन रहा है ,दुद्धी जिला बनकर रहेगा ” आदि नारे के साथ मौके पर मोर्चा के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close