संकुल शिक्षक स्तरीय बैठक प्राथमिक विद्यालय डकबदला म्योरपुर, सोनभद्र पर हुई संपन्न।

लेख – एस0के0गुप्त ‘प्रखर’ – सोनप्रभात
शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर में उच्चीकृत प्राथमिक विद्यालय डकबदला पर संकुल स्तरीय बैठक म्योरपुर ARP टीम के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। इस बैठक का आयोजन शिक्षक संकुल सर्वेश कुमार गुप्ता और मुजीब खान द्वारा बुलाई गयी थी। इस बैठक में केवल प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक को बुलाया गया था।
इस बैठक में रजनीश श्रीवास्तव और अखिलेश देव पांडेय द्वारा बैठक में ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक बनाने के बारे में कार्य योजना पर चर्चा की गई।
जिसमें कि प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका ,ई पाठशाला फेज -2, वर्तमान में गतिमान प्रतियोगिताएं यथा रीड अलांग एप द्वारा प्रायोजित प्रतियोगिता,
मीना दिवस, उड़ान प्रतियोगिता पर आयोजित प्रतियोगिता आदि के बारे में विस्तृत जानकारी सभी
प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापको को दी गई।
टाइम एवं मोशन स्टडी के आधार पर विद्यालय की समय सारणी एवं विद्यालयी समस्त पंजिकाओं के बारे में बताया गया । इस बैठक के अंत में सभी अध्यापकों को अपने ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक बनाने की शपथ दिलाई गई । टीम एआरपी म्योरपुर द्वारा सर्वेश कुमार गुप्ता और मुजीब खान द्वारा बुलाई गई इस मीटिंग की प्रशंसा की गई । टीम एआरपी म्योरपुर द्वारा बताया गया कि पूरे जिले में शिक्षक संकुल के स्तर पर यह पहली बैठक है जिसका श्रेय आज की बैठक को आयोजित करने वाले शिक्षक संकुलों और उपस्थित होने वाले सभी अध्यापकों को जाता है।
सभी शिक्षक संकुल आशा करते है आज की बैठक में टीम एआरपी म्योरपुर द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार हम सभी विभागीय कार्यो को कुशलता पूर्वक करेगे। इस बैठक में covid-19 के नियमो का पूरी तरह से पालन किया गया है।इस मौके पर संकुल प्रभारी सर्वेश गुप्ता, मुजीब खान,देवनारायन गुप्ता, शारदा प्रसाद, पहलाद वर्मा प्रधानाध्यापक /प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार, ज्ञानेन्द्र शुक्ला,वीर सिंह, रेनू मौर्या, सीमा, बसंती राय,अल्पना, नीलम,विवेक कुमार झा, शशि किरण आदि शिक्षक गण इस बैठक में उपस्थिति थे ।