gtag('config', 'UA-178504858-1'); बकरी बकरे की चोरी से पालक परेशान,सूचना के बाद भी पुलिस नहीं कर रही मुकदमा दर्ज।  - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

बकरी बकरे की चोरी से पालक परेशान,सूचना के बाद भी पुलिस नहीं कर रही मुकदमा दर्ज। 

सोनभद्र – सोनप्रभात

वेदव्यास सिंह मौर्य – 

इन दिनों बकरी बकरे की चोरी से बकरी पालक परेशान हो गए हैं।दो चार लोग बाइक से आकर जंगलों में चर रहे बकरा बकरी को सुनसान देख बाइक से लेकर भाग जाते हैं।

ऐसी घटना मांची थाना क्षेत्र में देखने को मिल रही हैं।दिनांक 6/8/2020 को मांची थाना क्षेत्र के सोहदाग गांव में कांग्रेस अगरिया पुत्र रामदुलारे के घर से रात्रि में चार बकरा बकरी चोरी हो गए थे।पता चला कि विजय पुत्र रामचन्द्र व सद्दाम पुत्र अज्ञात ने चुराया है।कांग्रेस जब इन लोगों के पास गया तो गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।पनौरा पुलिस चौकी पर जब प्रार्थना पत्र देने गया तो चौकी प्रभारी ने गाली देकर भगा दिया।दुसरी घटना 16/10/2020 की रात्रि 9.00 बजे की सोहदाग गांव के विकास जायसवाल पुत्र नन्दकिशोर जायसवाल की है।बकरियों को घर मे बांध कर अन्दर के घर मे था तभी बकरियों के चिल्लाने की आवाज आई दौड़ कर बाहर निकला तो देखा कि चार लोग बाइक से आए हुए हैं।बकरियों को लेकर भागने के फिराक में हैं।जब विकास ने शोर मचाया तो गांव वाले दौड़ाकर दो लोगों विजय व सद्दाम को पकड़ लिया।बाइक भी पकड़ी गई।शेष लोग कट्टा चाकू दिखाते जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी अजहर अली व कां.गोबिंद एक और कां.खान पनौरा चौकी ले गए।वहां जाने पर उल्टे पीड़ित पक्ष को ही गाली देने लगे।थाना मांची भी जाने पर कार्यवाही नहीं हुई।अन्त मे पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।बकरी चोरी का मामला नया नहीं है रायपुर थाना क्षेत्र के करहीं के राजू मौर्य की एक बकरी अभी दो मांह पुर्व रोड पर चर रही थी उसे बाइक सवार लेकर भाग गए थे।इसी तरह सुअरसोत से दो लोगों की चार बकरा बकरी बाइक सवार लेकर भागे थे।इसी तरह पत्थर कुआं के शंकर खरवार के चार बकरी बकरा सहित पहाड़ी इलाकों से कई दर्जन बकरा बकरी चोरी हो चुके हैं।इसमें चर्चा के अनुसार रामगढ़ बाजार के दो लोग एवं पनौरा के दो लोगों का नाम बार बार आता है।पता चलने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती।अलबत्ता पिड़ित पक्ष को इतनी धमकी मिलने लगती हैं कि लाचार होकर चुप होना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close