वन विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने तहसील भवन निर्माण हेतु जगहों का किया मुआयना।

- Joint team of Forest Department and Revenue Department inspected the sites for the construction of Tehsil building.
डाला/ सोनभद्र – संवाददाता- अनिल कुमार अग्रहरि- सोनप्रभात
डाला(सोनभद्र) एसडीएम डा.के.एस.पाण्डेय के नेतृत्व में वन विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कई जगह जमीनो का मौके पर जाकर मुआयना किया।प्रदेश सरकार द्वारा नये तहसील को बनाये जाने के लिए वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित बग्घानाला मोड़ पर ओबरा तहसील बनाए जाने की चर्चा जोरो पर थी, किन्तु कुछ तकनिकी कारणो से अब नये तहसील भवन निर्माण के लिए नये भूमि के जगहो का मुआयना करने का कार्य किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत के ग्राम समाज की जमीन जहां भी बड़े पैमाने पर है, उस भूमि का पुरा मौका मुआयना कर कागजात तैयार किया जा रहा है।एसडीएम डा.के.एस.पाण्डेय के नेतृत्व में वन विभाग के एसडीओ जेपी सिंह व लेखपालो की संयुक्त टीम कोटा ग्राम पंचायत के तेलगुड़वा क्षेत्र के गौशाला मार्ग पर व डाला क्षेत्र के लक्ष्मण नगर इलाके में लगभग 6-6 बीघा वाले दोनो जगहो के भूमि का निरीक्षण मौके पर किया गया।
मौके पर ही दोनो जमीनो का मानचित्रो से मिलान किया गया।डाला में लक्ष्मण नगर से वनवासी पीजी कालेज से होता हुआ जो रास्ता सीधे स्थानीय बाजार में वाराणसी शक्तिनगर से आकर मिलता है, उसके सकरे रास्ते की नापी भी टीम द्वारा किया गया।मौके पर मौजूद टीम के अनुसार बताया गया की वह सकरा रास्त मानचित्र में 16 फिट चौड़ा है।जिसे खाली होने पर लोगो के आवागमन से लेकर गाड़ियो के आनेजाने में सुविधा होगी। 16 फीट के चौड़े रास्ते पर काबिज लोगो के बारे में भी जानकारी ली गयी।