मुख्य समाचार
विंढमगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष को पितृ शोक, डीसीएफ चेयरमैन ने जताया शोक।

दुद्धी- सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी- सोनप्रभात
भारतीय जनता पार्टी विंढमगंज के मण्डल अध्यक्ष राकेश केशरी उर्फ बुल्लू केशरी के पिता जवाहरलाल केशरी(75 वर्ष) के निधन पर डीसीएफ चेयरमैन ने शोक व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार वह हार्ट के मरीज थे, कल रात्रि में भी उनको अटैक आया लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका।
डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने मृत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया और शोक संतप्त परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति दे हेतु कामना किया।