अनियंत्रित हो कर पिकप वाहन खाई में गयी, चालक सुरक्षित।

- MAHULI :- Uncontrolled pickup vehicle fell into the ditch, driver safe.
- महुली शनिचर बाजार के पास 21 सितम्बर 11 बजे दिन की घटना।
- शनिचर बाजार में टेम्पो की लंबी कतारें दे रही हैं,बड़ी दुर्घटना की दावत।
विंढमगंज– सोनभद्र
पप्पू यादव⁄ जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
विंढमगंज।स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत महुली शनिचर बाजार में एक पिकफ अनियंत्रित हो कर खाई में चली गयी। लोगो का कहना है, कि सड़क का खस्ता हाल होने के कारण यह घटना हुआ है। राहत की बात यह रही कि इस घटनें में चालक सही सलामत रहा।
स्थानीय लोगों में कमलेश,शोभनाथ,राजू,विशाल, दिलीप कनौजिया आदि का कहना है, कि शनिचर बाजार में दुद्धी , विंढमगंज जाने के लिए दर्जनों सवारी व स्टूडेंट का भीड़ लगा रहता हैं, लेकिन गलिमत यह रहा की स्टैंड से मात्र 20 मीटर पहले ही खाई में चली गई नही तो बड़ी घटना घट सकती थी। लोगो का कहना है, कि शनिचर बाजार के पास मेन सड़क पर ही दर्जनों टेम्पो लगा रहता हैं। जिससे बड़ी बड़ी वाहनों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। सड़क पर लगी टेम्पो की लंबी कतारें बड़ी दुर्घटना की दावत दे रहा हैं।
वहीं सवारियों का आरोप है, कि टेम्पो वाले दुद्धी, विंढमगंज जाने के लिए मनमाना भाड़ा भी वसूल रहे है। जो इस महामारी में काफी चिंता की विषय है। पिकफ चालक का कहना है कि आगे से लंबी कॉन्टिनर आ रहा था और आगे सड़क पर ऑटो खड़ी थी जिससे साइड लेने में गाड़ी खाई में चली गई। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नही हुआ है।