दूसरी वारदात-: बहु ने चचेरे ससुर पर किया कुल्हाड़ी से वार, हालत गम्भीर,जिला अस्पताल रेफर।

- Second incident- Bahu attacked cousin-in-law with ax, serious condition, referred to district hospital.
उमेश कुमार , सोनप्रभात –
बभनी- सोनभद्र –
- बलियरी (म्योरपुर) में एक दिन पहले एक बहु ने हल के कसना से किया था अपने ससुर का कत्ल,दूसरी वारदात, बहु ने चचेरे ससुर को कुल्हाड़ी से मार कर किया ज़ख्मी,हालत गंभीर।
बभनी। थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में रविवार को फिर एक दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आया है, जहां एक महिला ने अपने चचेरे ससुर के गर्दन पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर जख्मी कर दिया है। जिसके चलते ससुर के गर्दन पर कुल्हाड़ी से जोरदार प्रहार के कारण ससुर की हालत गंभीर हो गई। जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया गया जहां हालत बेहद गम्भीर होने पर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय सोनभद्र के लिए रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोखरा गांव के रहने वाले “भगवान दास 60 वर्ष निवासी ग्राम खोतोमहुआ” रविवार को दोपहर लगभग एक बजे अपने भतीजे बालकेश्वर के घर गया।जहां पहुंचने पर कुछ देर में खाना खाने बैठा और भोजन करने लगा। इसी बीच बहु उर्मिला देवी अपने चचेरे ससुर के गर्दन पर कुल्हाड़ी से दो बार प्रहार कर दिया जिसके बाद भगवान दास वहीं गिर गया और बेहोश हो गए। जब आसपास के लोगो को जानकारी मिली तब किसी ने बभनी थाने पर घटना की सूचना सेलफोन से दिया। जिसके पश्चात घटना की सूचना मिलते ही बभनी थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिन्हा व उपनिरीक्षक राजेंद्र यादव मयफोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गये। और घायल भगवान दास को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में इलाज हेतु भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने के कारण जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।जानकारी के मुताबिक आसपास के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि चचेरे ससुर पर हमला करने वाली महिला अर्धविक्षिप्त है। जिसे लेकर बभनी थाने के उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव के पास सेलफ़ोन से संपर्क साधने पर जानकारी मिली कि अभी इस घटना के संबंध में कोई लिखित तहरीर नहीं मिला है, लेकिन मामले को लेकर आगे की जांच की जा रही है।