दुद्धी– कृषि बिल का विरोध व सरकार के नितियों के खिलाफ सपाइयों का धरना -प्रदर्शन।

- Duddhi - Opposition to the Agriculture Bill, and picket against the government's policies Performance.
दुद्धी–सोनभद्र
जितेन्द्र चन्द्रवंशी– सोनप्रभात
सोनभद्र जनपद की सभी तहसीलो पर सपा कार्येकर्ताओ ने बेरोजगारी और किसान अध्यादेश के विरोध में धरना प्रदर्शन किया व ज्ञापन सौंपा। सोनभद्र जिले के तीनो तहसीलों पर कार्येकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है जिस दौरान सैकड़ों की तादाद में सपा कार्येकर्ता इकट्ठा हुए और सडको पर जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ विरोध जाहिर किया।
सपाइयों ने बीजेपी सरकार द्वारा पारित इस बिल को किसान विरोधी बताया।कार्येकर्ताओ ने तहसील में केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राज्यसभा में जबरन बिल को पास कराए जाने का आरोप लगाया।रॉबर्ट्सगंज तहसील पर सपा के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा के नेतृत्व में सपाइयों ने अपने पार्टी के अध्यक्ष के निर्देशन में विरोध जताया। इस दौरान कार्यकर्ताओ में भारी गुस्सा देखने को मिला। सपा कार्यकर्ताओ ने जमकर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी की।
दरसअल समाजवादी पार्टी आज प्रदेश स्तर पर बेरोजगारी और किसान अध्यादेश के विरोध में प्रदर्शन कर रही है।दुद्धी में पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा के निर्देशन में इस धरना प्रदर्शन को किया गया है, सपा कार्यकर्ताओ का कहना है कि जब तक सरकार इस कानून को वापस नही लेती तब तक सपा कार्यकर्ता सडको पर प्रदर्शन करते रहेंगे।