मुख्य समाचारस्वास्थ्य
सोनभद्र– कोरोना की नही थम रही रफ्तार, अबतक 2547+ मरीज हुए कोरोना संक्रमित।

- Sonbhadra - Corona is not stopping pace, so far 2547+ patients have become corona infected.
सोनभद्र– सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य⁄ आशीष गुप्ता
- आज मिले 39 नए कोरोना पॉजिटिव।
- जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25
- अब तक 2159 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ।
- जिले में एक्टिव केसों की संख्या 342+
सोनभद्र जिले के म्योरपुर,चोपन, दुद्धी, घोरावल, राॅबर्ट्सगंज ब्लॉक से अधिकतर कोरोना संक्रमित लगातार मिलते जा रहे हैं। आज उक्त ब्लॉकों से 39 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि सीएमओ डॉ एस केउपाध्याय ने जारी सूची से की।
बतादे कि जिले में अबतक 2547+ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि राहत की बात है, कि अधिकतर मरीज स्वस्थ हाे जा रहे हैं, जिले में अबतक 2159 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं वहीं 25 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 342+ है। फिरहाल जिले में सक्रिय हॉटस्पाट की संख्या 168 है।