गलत सूचना मिलने पर घंटों रही पुलिस परेशान।

डाला- सोनभद्र
संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरी- सोनप्रभात
डाला (सोनभद्र) रेलवे पटरी पर मंगलवार को शव पड़े होने की गलत सूचना से घंटो हलकान रही आरपीएफ की टीम, इस दौरान लगभग सवा दो घंटे तक रेल मार्ग पर ट्रेनो का आवागमन बाधित रहा। इस सम्बंध में गुरमुरा रेलवे स्टेशन मास्टर राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की भोर लगभग 4:05 बजे चोपन से रेनुकूट की तरफ जा रही डिजल मल्टी लाईट इंजन के चालक ने उन्हे सूचना दिया कि स्टेशन से लगभग दो किमी दूर 121/47 किमी वाले स्थान के पास रेलवे पटरी पर किसी ब्यक्ति का शव पड़ा है। चालक की सूचना के बाद स्टेशन मास्टर द्वारा चोपन कंट्रोल रूम,जीआरपी,आरपीएफ व सिविल पुलिस को पटरी पर शव पड़े होने की जानकारी दी ।
इस दौरान तत्काल प्रभाव से गुरमुरा-सलईबनवा रेलवे मार्ग पर ट्रेनो के परिचालन को रोक दिया गया।सूचना के बाद रेलवे पटरी पर घंटो आरपीएफ की टीम शव की खोजबीन में जुटी रही।लेकिन पटरी पर शव कि जगह गाय का छोटा बछड़ा मृत मिला ।जिसे आरपीएफ ने उसे हटा दिया।पुरी खोजबीन के बाद कहीं शव नहीं मिला तो आरपीएफ की टीम ने गुरमुरा रेलवे मास्टर को सूचना देने के साथ ही कंट्रोल रूम को भी सूचना से अवगत कराया।जिसके बाद 6:30 बजे रेलवे मार्ग पर ट्रेनो का परिचालन प्रारंभ हो सका।