खजूरी गांव में युवती के सिर की चोटी कटने से दहशत।

विंढमगंज – सोनभद्र
पप्पू यादव/ जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
सोनभद्र- दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खजुरी ग्राम में बीती रात नींद में सो रही एक महिला के सिर की चोटी कटने से गांव में हड़कंप मच गया और तरह तरह की चर्चाएं होने लगी।घटना के बाबत पीड़ित ने बताया कि कोतवाली पुलिस को लिखित सूचना दी है।घटना के बाबत पीड़िता के पति कृष्ण कुमार ने बताया कि मैं और मेरी पत्नी खुशबू देवी अपने ढेड़ माह के बच्चे के साथ चारपाई पर सो रहे थे, सुबह करीब 6 बजे उठे तब बाल की एक लंबी चोटी चारपाई के निचे देखा तो यह देख डर गया कि चोटी कहा से आ गया जबकि कमरा अंदर से बंद है। इसी बीच मेरी पत्नी ने अपने बालों को छुआ तो देखा सिर की चोटी कटी है यह देख चिल्लाने लगी और टोले महल्ले के लोग आ कर कटे चोटी को देख कर आश्चयचकित हो गए और चोटी कैसे कटी होगी अपनी- अपनी राय देने लगे।
घटना के बाद से ही पत्नी के सिर में दर्द चक्कर महसूस हो रहा था जिसे दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया हूँ जहाँ इलाज चल रहा है।चोटी कटने से गांव में सनसनी फैल गयी है और महिलाएं डरी हुई है , चूकि पूर्व के वर्षों में इस तरह की घटनाएं खूब चर्चा में रही थी।