फांसी लगाने से अधेड़ की गयी जान, परिवार में पसरा मातम।

उमेश कुमार , सोनप्रभात-
बभनी- सोनभद्र:–
- मामला बभनी थाना क्षेत्र के सीमापवर्ती क्षेत्र ग्राम पंचायत अहिरबुड़वा का।
बभनी- थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीमापवर्ती क्षेत्र के गांव अहिरबुढ़वा में एक अधेड़ ने भोर के तकरीबन पांच बजे के आसपास अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित आम के पेड़ में सन्दिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ईहलीला समाप्त कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम इंद्रदेव यादव पुत्र सुकमन यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम अहीरबुढ़वा था , जिसके पिता ने मामले की लिखित तहरीर थाना बभनी में देते हुए बताया कि मेरा बेटा इंद्रदेव यादव सोमवार की शाम से ही घर से गायब चल रहा था, जिसका हम सपरिवार मिलकर सगे संबंधियों तथा रिश्तेदारों से फोन कर काफी खोजबीन कर पता लगा चुके थे, लेकिन फिर भी मेरे बेटे का पता नहीं चल पाया था, जिसकी सूचना मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों मे घर से कुछ दूरी पर स्थित आम के पेंड़ पर बेटे के शव को लटकता होने की जानकारी मिली। जिसमे मौके पर जाने पर बेटे का शव आम के पेड़ पर लटकता मिला। जिसकी सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दिए जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और मृतक की शव के पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के लिए भेज दिया गया।