खेल मैदान बनाये जाने हेतु जेसीबी से हो रहे कार्य को मलिन बस्ती की महिलाओं ने रोका कार्य।

डाला- सोनभद्र
अनिल कुमार अग्रहरि- सोनप्रभात
डाला (सोनभद्र)अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री द्वारा सेक्टर सी स्थित जमीन पर खेल मैदान बनाने को लेकर मंगलवार को चलाये जा रहे जेसीबी मशीन को मलीन बस्ती की महिलाओ ने रोक दिया।
काम रोके जाने की सूचना पर कंपनी के सीएसआर हेड एम. रवीराव व अन्य लोग पहुंच गये और रोके जाने का कारण पूछा।कंपनी के अधिकारियो ने कहा कि डाला के लोगो द्वारा कई बार खेल मैदान न होने की समस्या से अवगत कराया था और सेक्टर सी स्थित खाली पड़े कंपनी की जमीन पर ही कंपनी द्वारा एक खेल मैदान बनाये जाने को लेकर कंपनी में मांग पत्र भी दिया था।लोगो की मांग पर ही खेल मैदान बनाये जाने को लेकर उबड़ खाबड़ जमीन को जेसीबी मशीन से समतली करण का कार्य कराया जा रहा था।ताकि उस जगह को समतल कर अच्छा सा खेल मैदान नगरवासियो के बच्चो को खेलने के लिए उपलब्ध कराया जा सके।
काम को रोकी महिलाओ का कहना था कि समीप में मलीन बस्ती है।जहां के लोग नित्य प्रतिदिन शौच क्रिया करने इसी जमीन पर आते है।जब यहा खेल मैदान बन जायेगा तो शौच क्रिया करने लोग कहां जायेगे।मामले को बढ़ता देख कंपनी के लोगो ने काम को बंद कर दिया।