मुख्य समाचारस्वास्थ्य
सोनभद्र -: 34 नए कोरोना केस मिले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 2581+

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य- आशीष गुप्ता
- -बीते दिन कोरोना से एक व्यक्ति की गयी जान, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 26
- – जिले में अब तक स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 2249
- -जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 306
सोनभद्र जिले में पिछले 24 घण्टो के भीतर 34 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि सीएमओ डॉ0 एस0 के0 उपाध्याय ने की।
बतादें कि बीते 22 सितम्बर को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो जाने से मृतकों के आकंड़ा बढकर 26 हो गया है, वही जिले में स्वस्थ हुए मरीजो की संख्या 2249 हो गयी है तथा जिले में अब एक्टिव कोरोना पॉजिटिव की संख्या 306+ है।
- आज मिले 34 नए कोरोना केस , देखें सूची-