नगवा विकासखण्ड के साधन सहकारी समिति गोदाम का हुआ भूमिपूजन और शिलान्यास।

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जनपद के विकासखंड नगवा के साधन सहकारी समिति खलियारी के गोदाम भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन पूर्व विधायक एवं जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सोनभद्र अमरेश पटेल जी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
शिलान्यास हुए साधन सहकारी समिति खलियारी के गोदाम भवन जिसकी लागत 1500000 (15 लाख रु0) है, वहां गोदाम भवन न होने से किसानों को काफी दिक्कत होती थी, खाद्यान्न बाहर ही पड़ा रहता था। इस समस्या को देखते हुए गोदाम बनवाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता आलोक सिंह, अनिल सिंह, ओम प्रकाश जायसवाल एवं साधन सहकारी समिति खलियारी के अध्यक्ष तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।