
जनप्रतिनिधी के हस्तक्षेप के बाद 8 महीने से जले ट्रांसफार्मर को विद्युत विभाग ने बदला।
उमेश कुमार , सोनप्रभात–
बभनी- सोनभद्र–
- मामला बभनी थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय प्रथम डूभा गांव के पास स्थित बस्ती का।
- जले ट्रांसफार्मर को आठ माह बाद हस्तक्षेप पर बदलने को लेकर स्थानीय ग्रामीण उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल।
बभनी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत डूभा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम के पास लगभग सालो पहले सौभाग्य योजना से 25 kv का ट्रांसफार्मर (परिवर्तक) लगा था , जो लगभग 8 महीने से जल गया था, कई बार शिकायत के बाद भी नही बदला जा सका था। जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों की समस्या को लेकर युवा कार्यकर्ता उमाशंकर गुप्ता, रामबाबु गुप्ता, आदि स्थानीय लोगों के द्वारा भाजपा युवा मोर्चा बभनी का प्रतिनिधित्व कर रहे युवा मोर्चा बभनी मण्डल अध्यक्ष सुधिर पाण्डेय के पास शिकायत दर्ज की गई , जिसे लेकर पाण्डेय ने विभाग के उच्चाधिकारी का पद सम्हाल रहे विभाग के एसडीओ से जले ट्रांसफार्मर को बदलने की संस्तुति की गयी, तब जाकर विभाग की ओर से बुधवार को दोपहर एक बजे के लगभग छपका विद्युत स्टेशन से नया ट्रांसफार्मर बदलने हेतु उक्त स्थान पर विभाग की गाड़ी लेकर पहुंची तब जाकर जल चुके ट्रांसफार्मर को संविदा लाइनमैनो के सहयोग से बदला गया और विद्युत आपूर्ति बहाल होने से उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल बन गया।
इस दौरान उमाशंकर गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, गुलाब प्रसाद, पवन कुमार, अजय कुमार, राजेन्द्र, गिरधारी, लाल जी, शिवमंगल,रामदेव ( वार्ड सदस्य नं 7) रामबाबु आदि लोग मौजूद रहे।