युवती की हत्या कर फेके गए शव से गायब कटा सिर पुलिस ने 48 घंटे में किया बरामद।

सोनप्रभात न्यूज अपडेट सोनभद्र।–
चोपन।- थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रीतनगर के समीप वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के पश्चिम पटरी पर स्थित झाड़ियों में ढक कर रखे युवती की सिर कटी लाश मिली थी, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। तत्पश्चात पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।
मंगलवार को मृतक युवती का शिनाख्त नाम प्रिया सोनी पुत्री लक्ष्मी नारायण सोनी उम्र 21वर्ष निवासी चोपन प्रीतनगर के रुप में की गई। युवती के सिर्फ धड़ के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पोस्टमार्टम के पश्चात मंगलवार की देर शाम तक उसके पिता की उपस्थिति में सोन नदी मे उसका अंतिम दाह संस्कार कर दिया गया था।
- 48 घण्टों के भीतर पुलिस ने कटा सिर बरामद किया-
बुधवार को घटना स्थल के आसपास वाराणसी से आई डाग स्कवायड की टीम एवं पुलिस बल के साथ काफी खोज बिन किया गया , जहां घटना स्थल से लगभग 100 मीटर दूर पश्चिम मे मृतका का सिर छत विछत अवस्था में प्राप्त किया गया। पुलिस द्वारा शीघ्र ही इस घटने की इन्वेस्टिगेशन कर इस मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाने की बात कही गयी। वहीं इस घटना से आसपास के इलाके में काफी आक्रोश व्याप्त है, साथ ही स्थानीय लोगो ने कहा कि इस घटने में संलिप्त के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।