मुख्य समाचार
जीवन ज्योति सकुल संघ ग्राम खजुरी में खण्डविकास अधिकारी ने ड्रेस कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया

दुद्धी– सोनभद्र
जितेन्द्र चन्द्रवंशी– सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड के ग्राम खजूरी में जीवन ज्योति सकुल संघ का23 सितम्बर को खंड विकास अधिकारी दुद्धी रमाकांत राय के कर कमलों के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
समूह सदस्यों द्वारा स्वरोजगार का एक नया सृजन आत्मनिर्भर भारत के रूप में समूह से जुड़े लोगों को रोजगार का इससे सुनहरा अवसर प्राप्त होगा और गुणवत्ता परक ड्रेस सरकार की मंशा के अनुरूप बच्चों को प्रदान कराए जाएंगे ।
इस पुनीत अवसर पर ब्लॉक प्रबंधक जगदीश चंद्र मौके पर साथ में उपस्थित रहे साथ ही जीवन ज्योति संकुल संघ खजूरी की समूह की महिलाएं एवं सिलाई करने वाले लोग मौके पर मौजूद रहे ।
Live Share Market