जर्जर हाइवे पर पलटा कबाड़ लदा ट्रक,चालक जख्मी।

दुद्धी- सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात
विंढमगंज(सोनभद्र)दुद्धी तहसील क्षेत्र के रीवां रांची मार्ग जर्जर नेशनल हाईवे से गुजर रही कबाड़ ट्रक करीब तीन बजे पटल गया। जिससे चालक को हल्की चोट लगी,और उस समय अफरा तफरी मच गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को अपरान्ह तीन बजे करीब एक ट्रक कबाड़ लेकर विंढमगंज की ओर से दुद्धी की तरफ जा रहा था। ट्रक जैसे ही दुद्धी विंढमगंज रीवां रांची मार्ग जोरुखाड़ गांव के पास पहुंचा ही था, कि हाइवे पर बने भारी भरकम गढों में अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक पलटने की आवाज सुनते ही आस पास के लोग मौके पर दौड़े तथा ट्रक चालक लखन सिंह को किसी तरह से बाहर निकाला गया।हालांकि ट्रक चालक को हल्की चोट होने के कारण पास ही स्थित एक निजी क्लिनिक में दिखाने के बाद छोड़ दिया गया।ट्रक पलटने के बाद थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गया।
मालूम हो कि पिछले करीब छः महीने से दुद्धी से विंढमगंज तक रीवां रांची नेशनल हाईवे की स्थिति काफी खराब हो चुकी है।हाइवे पर बने बड़े बड़े गड्ढे आए दिन दुघर्टना के कारण बन रहे हैं।जबकि विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से उक्त सड़क को मरम्मत के लिए कई बार अनुरोध किया गया था लेकिन सम्बंधित विभाग व जिला प्रशासन को आज तक कोई फर्क नही पड़ा।