पूर्व नगर पंचायत रेणुकूट की प्रथम पुण्यतिथि पर लगेगा रक्तदान शिविर– प्रयास फाउंडेशन

रेनुकूट – सोनभद्र
एस0के0गुप्त ‘प्रखर’
रेणुकूट नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और समाजसेवी स्व. शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर रेणुकूट में रक्तदान शिविर का आयोजन प्रयास फाउंडेशन ने किया है। हनुमान सिंह मार्केट रेणुकूट में प्रेस वार्ता के दौरान प्रयास फाउंडेशन के महासचिव दिलीप दुबे ने बताया कि 30 सितंबर 2020 दिन बुधवार को हनुमान सिंह मार्केट स्थित कॉप्स मेगा मार्ट रेणुकूट में प्रातः 10:00 बजे से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन नगर पंचायत रेणुकूट स्व.बबलू सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर होना सुनिश्चित किया गया है।
इसमें रक्त दाता अपना स्वैच्छिक रक्तदान कर सकते हैं इस कार्यक्रम के संबंध में 23 सितंबर को बुधवार की शाम हनुमान सिंह मार्केट स्थित रेणुकूट में प्रेस वार्ता कर इस आशय की जानकारी दी गई। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष निशा सिंह, आशीष सिंह विजय प्रताप सिंह एवं प्रयास फाउंडेशन के कार्यकर्तागण कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए उपस्थित रहे।