कोटेदार द्वारा मानक के विपरीत किया जा रहा है घटतौली, निःशुल्क अनाज के भी ले रहे लाभार्थियों से रुपये।

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के नक्सल प्रभावित विकास खंड नगवां क्षेत्र के आदिवासी वनवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत खोडैला के कोटेदार छोटेलाल यादव के द्वारा शासनादेश की धज्जियां उड़ाई जा रही।परन्तु विभागीय अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है, शिकायतकर्ता ग्रामीण सुनिल उर्फ पिंटू सिंह ने बताया कि खौङैला गांव के कोटेदार द्वारा कई माह से घटतौली व निःशुल्क खाद्यान्न वितरण वाले अनाज को भी शुल्क लेकर वितरण करने और इलेक्ट्रोनिक मशीन से खाद्यान्न की वजन न करके आदम जमाने की बेवस्था (तराजू और माप बाट के जगह कोई वस्तु रखकर तौल करना ) के तहत सरकारी खाद्यान्न का वजन घटतौली के साथ कर के वितरण कर रहा है, और बाट (बटखरा) के स्थान पर बोरी में आनाज भरकर माप वाट बनाकर मनमाने ढ़ंग से कार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरण करता चला आ रहा है ।
सुनिल सिंह व ग्रामीणों की शिकायत पर गुरूवार को जांच करने गांव में पहुँचे आपूर्ति निरीक्षक नगवां जांच में मिली घटतौली और बिना बाट माप के खाद्यान्न का बितरण फिर भी अभी तक कोटेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही न होना विभाग पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।श्री सिंह ने कहा की अगर कोटेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो अति शिघ्र ग्रामीणों के द्वारा जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा,जिसकी जिम्मेदारी एफ सी आई बिभाग की होगी। इस संदर्भ में दूरभाष पर पूछे जाने पर प्रीतम तिवारी आपूर्ति निरीक्षक नगवां ने बताया कि मेरे द्वारा जांच रिपोर्ट जिलापूर्ति अधिकारी सोनभद्र को प्रेषित की जा चुकी है। इस संदर्भ में दूरभाष पर पूछे जाने पर राकेश तिवारी जिलापूर्ति अधिकारी सोनभद्र ने बताया कि पूरा मामला मेरे संज्ञान में है जैसे ही जांच रिपोर्ट मेरे समझ प्रस्तुत हुई हमने चार्जसीट कर दिया है ,यानी कार्यवाही जारी है।