gtag('config', 'UA-178504858-1'); बभनी सबस्टेशन के जले उपकरण की मरम्मत, ट्रांसफार्मर बदलकर आपूर्ति सुननिश्चित करने की कवायद तेज। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

बभनी सबस्टेशन के जले उपकरण की मरम्मत, ट्रांसफार्मर बदलकर आपूर्ति सुननिश्चित करने की कवायद तेज।

उमेश कुमार , सोनप्रभात–
बभनी- सोनभद्र–

  • विभाग के आलाधिकारी संग कर्मचारी लगे युद्धस्तर पर कर रहे काम, जल्द होगी बिजली आपूर्ति बहाल।
  • कई दिनों से थी विद्युत आपूर्ति बाधित, दर्जनों गाँव में जल्द हटेगा अंधेरा।

बभनी: थाना क्षेत्र अंतर्गत सब स्टेशन से लगे दर्जनों गाँव में लगभग हफ्ते भर से अंधेरा पसरा पड़ा है। बिजली आने जाने की बात तो दूर की पिछले कई दिनों से अबतक  दर्शन दुर्लभ हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विधुत विभाग अवर अभियंता बिहारी लाल ने बताया कि” सबस्टेशन में लगे 33 हजार की लाईन को कंट्रोल करने वाले उपकरण ट्रांसफार्मर में जलने के कारण फाल्ट आ गया था, जिसे हम लोग अपने कर्मचारियों के साथ जोर शोर से इसे बदलने में लगे हैं और जहां तक होगा हम लोग जल्द से जल्द आपूर्ति सुनिश्चित कर देंगे।”

वही बभनी सब स्टेशन में उपकरण जलने से बभनी, चपकी, आसनडीह, सागोबांध, सहित दर्जनों गाँवो में अंधेरा पसरा पड़ा है।आपको बता दे कि जब बारिश के मौसम के दरमियान जब हल्की फुल्की हवा और बारिश चलने लगती है तो पावर हाउस पिपरी से आने वाले विधुत खंभो के जर्जर हालत होने के कारण 33 तथा 11 हजार की लाईन में अधिकतर बार फाल्ट आ जाता है , जिसे विद्युत विभाग के द्वारा बदलने की व्यवस्था नही हो सकी है, जिससे अधिकांश बार हल्की फुल्की आधी,बारिश में भी विधुत आपूर्ति चरमरा जाती है जिसे बदलने की आवश्यकता है।

इन जर्जर हो चुके विधुत उपकरण बिजली कर्मियों के लिए मुसीबत बने हुए हैं।  कर्मी बताते हैं कि यह जर्जर विदयुत  उपकरण हल्की बरसात तथा हल्की हवा का दबाव भी नही झेल सकते हैं जिसके कारण आए दिन बिजली फाल्ट की समस्या से लोग परेशान नजर आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close