
सतबहनी गांव में तेल पेरने की मशीन में फंसकर युवक का कटा दाहिना हाथ।
उमेश कुमार , सोनप्रभात –
बभनी- सोनभद्र –
बभनी। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सतबहनी गांव में तेल पेरने के दौरान तेल पेराई मशीन के चपेट में आने से दाहिना हाथ फंस गया जिससे युवक का हाथ कट गया है और गंभीर रूप से घायल हो गया।परिवार जनो नेे घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देख उसे तत्काल ट्रामा सेंटर वाराणसी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस भयावह घटना के घटित होने के बाद आसपास के लोगो मे अफ़रातफ़री का माहौल बना रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बभनी थाना क्षेत्र के खोतोमहुवा गांव निवासी 18 वर्षीय युवक सोनसाह पुत्र रामभरोस ट्रैकटर में चल रहे तेल पेरने की मशीन को लेकर मजदूरी करने गांव गांव में जाता था, जो तेल पेराई मशीन में श्रमिक के रूप में कार्य कर अपना घर परिवार चला रहा था। ट्रैक्टर से संचालित तेल पेराई करने की मशीन को लेकर सतबहनी गांव में गया जो मशीन की चपेट में आ गया जिससे युवक का दाहिना हाथ अलग अलग कटकर हो गया।
यह घटना युवक के हाथ मे कड़ा पहनने के चलते घटित हुई जो हाथ मे कड़ा पहनकर मशीन चला रहा था जिस दौरान उसका दाहिना हाथ मशीन में फंस गया। हाथ फंसते ही वह चिल्लाने लगा और शोर सुनकर आसपास खड़े लोगो ने मौके पर पहुंचकर मशीन को बंद कर दिया लेकिन तब तक युवक का हाथ मशीन में फंसकर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनी ले जाकर भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति गम्भीर को देखते हुए उसे वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।