
स्वतंत्र पत्रकार समिति चुनाव के लिए तीन सदस्यी निर्वाचन कमेटी गठित।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र। विगत वर्ष गठित स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी का कार्यकाल 1 वर्ष का पूर्ण होने के उपरांत कमेटी के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों के उपस्थिति में आम सहमति द्वारा नई कार्यकारिणी के गठन कराए जाने को लेकर निर्वाचन कमेटी का गठन किया गया।
इससे पूर्व 1 वर्ष के समिति के कार्यकाल की समीक्षा भी खुली बैठक में की गई, जिसमें किए गए कार्य की प्रशंसा वर्तमान अध्यक्ष उपेंद्र तिवारी का किया गया साथ ही साथ कमेटी में समुचित विकास किए जाने को लेकर भी लोगों ने अपना विचार रखा और नए प्रयोग कमेटी के विस्तार में किये जाने का सुझाव दिया गया।
रेनुकूट के पत्रकार ऋषि झा पर फर्जी मुकदमे किये जाने को लेकर भी अध्यक्ष सहित पूरी कमेटी ने गहरा रोष व्यक्त किया, इस संबंध में जल्द एक टीम पिपरी थाने जाकर स्थिति के बारे में जमीनी पड़ताल कमेटी द्वारा किए जाने का पीड़ित पत्रकार के सहयोग में किए जाने का निर्णय लिया। महासचिव जितेंद्र चंद्रवंशी द्वारा अध्यक्ष के कार्यकाल की सराहना की गई और सम्वाददाता अमरनाथ जयसवाल ,दैवी शक्ति, आनंद चौबे को निर्वाचन कमेटी के तत्वाधान में चुनाव कराए जाने तक कार्यवाहक अध्यक्ष वर्तमान अध्यक्ष बने रहेंगे। साथ ही साथ 2 माह के दौरान चुनाव संपन्न निर्वाचन कमेटी के निगरानी में कराया जायेगा ।
इस मौके पर सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों के द्वारा अपने अपने विचारों से कमेटी को अवगत कराया गया। इस मौके पर कमेटी के संरक्षक अमरनाथ , अध्यक्ष उपेंद्र कुमार तिवारी ,महामंत्री जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी उपाध्यक्ष दैवी शक्ति कोषाध्यक्ष रवि सिंह , सह सचिव चंदन चौधरी ,आनंद चौबे , अजय कुमार गुप्ता आदि लोग शामिल रहे।