
वन औषधिय विजयसाल का 4 बोटा वन विभाग ने किया बरामद।
- पांच माह पहले हथवानी के जंगल मे काटा गया था पेड़,वन विभाग को थी तलाश
- दुद्धी रेंज के दुमहान गांव के गड़वार टोले का मामला
दुद्धी -सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
वन प्रभाग रेनुकूट के दुद्धी रेंज के दुमहान ग्राम पंचायत के गड़वार टोले में बुधवार को वन विभाग की टीम ने मुखबीर की सटीक सूचना पर छापेमारी कर एक घर के पास बेसकीमती और वनऔषधीय विजय साल का चार बोटा बरामद किया है।
प्रभागीय वनाधिकारी एम पी सिंह ने बताया कि पाँच माह पूर्व जंगल से पेड़ काटने के बाद वन विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस काट कर मुखबिर के जरिये बोटा की तलाश में लगी थी।बुधवार को मुखबिर की सूचना पर दुद्धी रेंजर दिवाकर दुबे को मौके पर भेजा गया तो बताये गए स्थान पर बोटा बरामद किया गया। श्री सिंह ने बताया कि कटान और खनन कर्ताओ पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सभी वन क्षेत्राधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि वे रात में भी गश्त करे और नजर रखे। बताया कि आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।