
वयोवृद्ध कांग्रेस के राजनीतिक पुरोधा , आई टी आई के पूर्व चैयरमेन किशुनचन्द शर्मा नहीँ रहें।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात
दुद्धी, सोनभद्र ग्राम पंचायत मल्देवा निवासी लगभग 90 वर्षीय आईटीआई के पूर्व चेयरमैन कांग्रेस पार्टी के राजनीतिक पुरोधा किशुनचंद शर्मा हम सबके बीच नहीं रहे । चलते चलते जीवन को अलविदा स्वाभाविक मौत के कारण इस दुनिया से रुखसत हुए नेता जी ।सभी के चहेते राजनीतिक मार्गदर्शक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के नजदीकी रहे और भूली बिसरी यादें हमेशा लोगों को उन जमाने का साझा किया करते थे ।

राजनीतिक पंडित भी उनका मार्गदर्शन समय-समय पर लिया करते थे और प्रशासन में भी उनकी गहरी अपने जमाने मे पैठ थी ।अंग्रेजी विषय के धाराप्रवाह वक्ता का आज सायं काल लगभग 4:00 बजे अपने निजी आवास पर स्वाभाविक मौत हो गई। उनके मौत की सूचना मिलते ही समाजसेवियों ,बुद्धिजीवियों , राजनीतिक पंडितों का मिलने का और शोक संवेदना व्यक्त करने का तांता लगा रहा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बी के मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की यह अपूर्ण क्षति क्षति है ,और हमने एक सच्चा मार्गदर्शक खो दिया , जिला महासचिव संगीता देवी ने भी गहरी शोक संवेदना वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता के निधन पर व्यक्त की।
हुलास गुप्ता, रमाशंकर यादव वेद प्रकाश ,राम मनोहर नोरके , सहित कांग्रेस के वरिष्ठ जनों ने स्वर्गीय किशन चंद शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है वही स्वतंत्र पत्रकार समिति के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार तिवारी ,महामंत्री जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी ,सेराज खान , अमरनाथ जयसवाल ,दैवी शक्ति राहुल चौधरी ,रवि सिंह , श्याम अग्रहरी फजल रब , अजय कुमार आनंद चौबे सहित सभी कमेटी के लोगों ने वयोवृद्ध किशनचंद शर्मा नेता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । साथही भगवान मृत आत्मा को शांति प्रदान करें ऐसी कामना की है ।