
किशुनचन्द शर्मा के निधन पर जताया शोक, व्यक्त की संवेदना।
दुद्धी -सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी -सोनप्रभात
(दुद्धी) सोनभद्र- कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता किशुनचंद शर्मा के निधन पर डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने शोक जताया और कहा कि किशुनचन्द शर्मा जी कांग्रेस के बड़े नेता रहे ,अपने अक्खड़पन के कारण किसी की चापलूसी नही करते थे । इसीलिए मुफ़लिसी की जिन्दगी जी रहे थे ।कुछ लोगो के द्वारा उनका सहयोग भी किया जाता था ।90 वर्षीय शर्मा जी देश की भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरागांधी जी के करीबी रहे।
देश व प्रदेश के कई मंत्रियों से उनके अच्छे सम्बन्ध थे,लेकिन बीच के कालखंड में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार न बन पाने के कारण लगाव कम होते गए ।आज उनके निधन से मन व्यथित और मर्माहत है कि अपने क्षेत्र व कस्बे के विकास के लिए जो व्यक्ति अपना जीवन लगा दिया हो ,उसे अन्तिम दिनों में क्या मिला? भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे और शोक सन्तप्त परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति दे।